रायबरेली।। न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल सलोन रायबरेली में बच्चो ने बड़ी धूम धाम से होली मनाई इस मौके पे विद्यालय की प्रधानाचार्या निशी श्रीवास्तव ने कहा इस बार होली के पावन पर्व पे कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उपचार से बेहतर निवारण है इसलिए हमे अपने हाथ बार-बार धोएं। अपने हाथों को साफ रखें।बार-बार धोने के लिए सैनेटाइजर और एंटी बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।इससे आपके हाथों में कीटाणुओं का नामो-निशान भी नहीं रहेगा। इस मौके पे विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा त्वचा की सुरक्षा के लिए विशेष देखभाल आवश्यक है। जब भी होली खेलने निकलें, उससे पहले त्वचा पर कोई तैलीय क्रीम या फिर तेल, घी या फिर मलाई लगाकर निकलें, ताकि त्वचा पर रंगों का विपरीत असर न पड़े,होली के दिन आप पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनिए. अच्छा होगा कि कपड़े के अंदर कोई स्विम सूट पहन लें जिससे होली का रसायनयुक्त रंग अंदर जाने से बच जाए. इस दिन बालों पर विशेष ध्यान देना जरुरी है. अपने बालों पर एक अच्छा तेल लगाएं जिससे नहाने के समय बालों पर रंग चिपके ना और आसानी से धुल भी जाए. चाहें तो टोपी भी पहन सकती हैं. तेल के अलावा अपने होंठों को हानिकारक रंगों से बचाने के लिए उस पर लिप बाम लगाना बिल्कुल न भूलें,इस मौके पे भूपेंद्र यश अनंत शुभम राहुल शिवानी मोहिनी गुलशन अदीब अगम मोना सोना अनमोल अंकुर आदि छात्रों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment