आगरा।। जनपद के किरावली रोड स्थित थाना कागारोल के ग्राम बेरी चाहर मेंं रहने वाली 25 वर्षीय कल्पना की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई कल्पना के परिजनों का आरोप है की कल्पना के पति लोकेंद्र ने दारू के नशे में होली के दिन कल्पना को पीटा था उसके बाद जहर देकर हत्या कर दी। 1 वर्ष पहले भरतपुर गणेश कॉलोनी सेवर रोड में रहने वाले हुकुम सिंह ने अपनी पुत्री कल्पना का विवाह आगरा के किरावली रोड स्थित ग्राम बेरी चाहर में रहने वाले रघुवीर के पुत्र लोकेंद्र से अपनी पुत्री कल्पना का विवाह सभी रीति रिवाज से किया था विवाह होने के कुछ समय बाद पता चला कि लोकेंद्र की पहले भी विवाह हो चुका था। आए दिन क्लेशो के कारण पहली पत्नी को घर से निकाल दिया था। यही हरकतें दूसरी पत्नी कल्पना के साथ भी की जा रही थी। आए दिन दारू के नशे में मारपीट करता रहता था। वह पैसों की डिमांड करता था होली के दिन भी लोकेंद्र दारू पी कर घर आया था। वह दारू के नशे में पत्नी कल्पना को पीटने लगा। उसको पीटने के बाद जबरन जहर खिला दिया ।जहर खिलाने की वजह से कल्पना की गंभीर स्थिति होने पर उसे तत्काल हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल में कल्पना को मृत घोषित कर दिया गया ।तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कल्पना के शब को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया ।कई घंटों बाद कल्पना के परिजनों को सूचना दी की कल्पना ने जहर खा लिया है सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया ।तत्काल परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री को जहर खिलाकर वह पीट-पीटकर मारा दीया गया है यह लोग आए दिन पैसों की मांग करते रहते थे। वहीं दूसरी तरफ ससुराली जनों का कहना है की कल्पना का उसके पति लोकेंद्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था झगड़े के बाद कल्पना ने जहर खा लिया था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैं साबित होगा की कल्पना की मृत्यु किस कारण हुई है फिलहाल देखना यह होगा की कल्पना की मौत में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment