बंडा,शाहजहांपुर ।। बीते बुधवार बंडा थाना क्षेत्र के गांव मझिगई निवासी अलका देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अब से करीब 3 साल पूर्व उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से ग्राम मझिगई निवासी अंकित शुक्ला पुत्र छंगेलाल के साथ हुई थी । सामर्थ्य के अनुसार उसके मायके वालों ने दान दहेज दिया था। लेकिन उसका पति, जेठ बछल व विनय कुमार समेत उसकी सास उमा देवी व जेठानी सोनम पत्नी बछल उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर उक्त लोग आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। घटना की जानकारी उसने अपने पिता कुंज बिहारी लाल निवासी बढैपुरा, मरौरी थाना बिलसंडा, जिला पीलीभीत को दी तो पिता ने कार देने में असमर्थता जताई उक्त लोगों ने उसके साथ आए दिन मारपीट करना जारी रखा । बीते बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे उक्त लोगों ने अलका देवी को बुरी तरह मारा-पीटा और जान से मारने की नियत से उसकी पहनी हुई धोती में आग लगा दी । जब तक उसने आग बुझाई तब तक उसका दाया हाथ बुरी तरह से झुलस गया और वह शोर मचाती हुई और बाहर चली आई । उसने अपने मायके वालों को फोन किया तो गांव पहुंचे मायके वालों ने उसे साथ लेकर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी थी । जिसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर उक्त लोगों पर दहेज एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है ।
बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment