Translate

Sunday, March 8, 2020

लापता किशोरी का नहीं लगा कोई सुराग ग्रामीणों ने पुलिस को दिया 24 घण्टे का समय

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पुलिस को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम


आगरा।। बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गरगटू में निवास  करने वाली  नाबालिक किशोरी कमलेश  (काल्पनिक नाम )को ग्राम राटोटी मैं रहने वाले युवक सुनील ने युवती को बहला फुसलाकर रात्रि में घर से अगवा कर ले  गया बताया जाता है यह युवक दबंग किस्म का व्यक्ति है। जब इसकी सूचना किशोरी के परिजनों को मिली तत्काल इसकी सूचना  पुलिस प्रशासन को दी गई  सूचना पाते ही  मौका ए वारदात पर 112 नंबर पर तैनात  अधिकारी  पहुंच गए वदबंग युवक सुनील उसके पिता पप्पू व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज  करा दिया गया। मुकदमा दर्ज कराने के  कुछ समय बाद किशोरी के परिजनों को  जान से मारने की भी धमकी दी गई ।जब इसकी शिकायत  पुलिस प्रशासन से की  लेकिन उन्होंने इस बात को गंभीरता से ना लेते हुए  इस विषय पर ध्यान भी नहीं दिया । यही नहीं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी किशोरी के घर जांच करने भी नहीं पहुंचे।  किशोरी को लापता हुए 72 घंटे हो चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक किशोरी का पता नहीं लगा सके हैं और तो और जो व्यक्ति किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है सुनील  वह उसके माता-पिता  मैं से  किसी की भी  गिरफ्तारी नहीं हुई है । आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना घेराव की चेतावनी दी है। वही पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस द्वारा 24 घंटे में किशोरी की बरामदगी नहीं हुई तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर दशरथ सिंह,अशोक वर्मा (पूर्व ब्लाक प्रमुख),विष्णु प्रताप बर्मा, राजा राजपूत,गजेंद्र सिंह प्रधान, समरथ सिंह ,विजय सिंह,राजा
राजपूत,सुखदेव वर्मा,राम हरि,अनिल राजपूत,वासुदेव ,सतीश वर्मा,रामकुमार राजपूत,अजय वर्मा,राजकुमार, लाल हंस, नेत्रपाल वर्मा, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: