Translate

Sunday, March 8, 2020

कोरोना से डरने के बजाय उससे सुरक्षित रहें : आर0बी0 सिंह

एसजेएस में सुरक्षित होली के साथ कोरोना से बचाने की पहल


लालगंज,रायबरेली।। एसजेएस लालगंज में होली त्योहार के आगमन पर बच्चों को सुरक्षित तरीके से त्योहार को मनाने व विश्व कुख्यात वायरस कोरोना से अपने आप को सुरक्षित करने के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि एसजेएस प्रबंधन उच्चकोटि की शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों के भविष्य के प्रति भी ध्यान रखते हुये जहां रंगो के त्योहार होली को मिल जुलकर मनाने की सलाह दी व विभिन्न प्रकार के होली से सराबोर कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी को मनमोहित कर दिया। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने विश्व कुख्यात कोरोना से बच्चों को अपने को सुरक्षित करने के उपाय भी बताये। प्रबंध निदेशक आरबी सिंह,प्रबंधक अग्रज सिंह,सहप्रबंधिका डाॅ0 अनुश्री सिंह ने अपने संदेश में बच्चों को सुरक्षित खुशहाल होली त्योहार की कामना के साथ कोरोना से डरने के बजाय उससे सुरक्षित रहने की अपील की। प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को होली की
शुभकामनां के साथ कोरोना से सुरक्षित रहने की जानकारी देते हुये सैनेटाइजर व साबुन से नियमित हाथों की सफाई, छींक खांसी आने पर रूमाल का प्रयोग व हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हाथ जोड़कर अभिवादन करने की सलाह दी। इस अवसर पर ज्योत्सना सिंह, मीनाक्षी, प्रियंका बाजपेई, वरीशा समसाद,रेनू श्रीवास्तव, अजय सिंह,आदित्य श्रीवास्तव आदि अध्यापकों सहित समस्त छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: