Translate

Monday, March 2, 2020

पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के रिक्त सीटो के लिए छात्र-छात्राए करें आवेदन


रायबरेली।। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में शैक्षणिक-सत्र 2020-21 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश किये जाने हेतु जनपद स्तर पर समिति के माध्यम से प्रवेश परीक्षा कराकर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिये गये है। कक्षा-11 में प्रवेश, कक्षा-10 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त छात्र/छात्राओं के कक्षा-10 में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जाना है।राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में पठन-पाठन सामग्री, यूनिफार्म, दैनिक प्रयोग की वस्तुए सहित समस्त मूलभूत सुविधाए निःशुल्क होगी। प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म सम्बन्धित विद्यालय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा, रैन (बालिका) एवं सलोन से प्राप्त किये जा सकते है। प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए सम्बन्धित विद्यालयों से सम्पर्क कर सकते है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सलोन, शेषपुर समोधा एवं रैन (बालिका) में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में 70 निर्धारित है। जो रिक्त सीटे कुल 350 है। जिसमें सलोन के पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम प़ति विद्यालय में अनुजाति हेतु 60 पिछड़ी जाति हेतु 27 सामान्य हेतु 33 कुल 120 रिक्त सिट रिक्त है। इसी प्रकार शेषपुर समोधा में अनुजाति 82, पिछड़ी जाति 29 सामान्य 37 कुल 148 एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन में अनुजाति 105 पिछड़ी जाति 23 सामान्य 26 कुल 154 सिट रिक्त है। आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च 2020, परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन की तिथि 16 मार्च 2020, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 22 मार्च 2020 एवं सफल, छात्राओं की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 27 मार्च 2020 से होगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: