Translate

Monday, March 11, 2019

बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अमर चन्द्र जौहर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

प्रत्याशी ने बिना परमिशन के बैनर होर्डिंग लगवा रखे थे

शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अमर चन्द्र जौहर के खिलाफ दो अभियोग पंजीकृत किये गए है। एक अभियोग एसडीएम सदर की ओर से तो दूसरा पुलिस की ओर से कराया गया है। एसओ जय शंकर सिंह ने बताया कि पुत्तूलाल चौराहे से हथौड़ा की ओर जाने बाले मार्ग पर सपा बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर के तमाम होर्डिंग बैनर एवं बिना अनुमति के मकानों पर प्रचार लिखे हुए थे। इसी के चलते एसडीएम सदर वेद सिंह चौहान एवं सराय काइयां चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की ओर से लोक प्रतिनिधितत्व अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किये गए है।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: