Translate

Friday, January 12, 2018

कड़ाके की सर्दी में नौनिहालों को बांटे गए कम्बल

नवाबगंज ,उन्नाव। ब्लाक के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में कड़ाके की सर्दी में नौनिहालों को बांटे गए कम्बल।।प्रधानाध्यापिका स्नेहिल पाण्डेय ने स्वयं और सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में लगभग १००  छात्रों को कम्बल वितरित किए।। अगले चरण में अन्य बच्चे हुए विद्यार्थियों को भी कम्बल वितरित किए जाएंगे।। स्नेहिल पाण्डेय ने स्वयं वेतन से और एक साक्षरता मिशन लखनऊ की सहायता से यह कदम उठाया। प्रथम चरण में 100 छात्रों एवं रसोइयों को कम्बल वितरित किए गए।। इस कठोर ठंड में प्रधानाध्यापिका ने अपने छात्रों के लिए इस प्रकार मदद की। समस्त सम्माननीय विद्यालय परिवार और विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मी साहू भी उपस्थित रहीं।।

नवाबगंज , उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: