Translate

Wednesday, January 10, 2018

सामाजिक ताने-बाने में आई गिरावट पर प्रहार करती फिल्म : फूल फिर खिलेंगे

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फ़िल्म जगत।। नागपुर महाराष्ट्र ।। सामाजिक ताने-बाने में आई गिरावट पर प्रहार करती फिल्म " फूल फिर खिलेंगे " की शूटिंग अपने अंतिम दौर में है । यह सामाजिक फिल्म है मगर समाज के बीच से उठाये गये जिस विषय पर यह फिल्म केन्द्रित है निश्चित रूप से वह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को व्याकुल कर सकता है। फिल्म के निर्देशक बलराम बिंद जी के अनुसार फिल्म " फूल फिर खिलेगें " हर वर्ग के लिए है । खासतौर पर यह उन युवाओं के लिए प्रेरक का काम करेगी जो आधुनिकता की भीड़ में अपना स्थान तलाशने में अधिक व्यस्त हो चुके हैं । ऐसे युवा आपसी संबधों की अहमियत और अपनी जिम्मेदारी को एक बोझ समझते हैं । यह फिल्म ऐसे लोगों की आंखे खोलने के लिए पर्याप्त होगी । फिल्म पहल और 3 टुकड़े जैसी फिल्मों के लेखक सुरेश कुमार एकलव्य ने पुन एक नये विषय पर यह फिल्म लिखी है । बीएस मीडिया इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की चर्चा इस मौसम में गर्माहट लाने लगी है। फिल्म की मुख्य भूमिका में सुधीर जिंदे, अस्मिता राजूकर, भागवत प्रसाद और कृष्णा निषाद जैसे मंझे कलाकार है। सिनेमाटोग्राफर भागवत प्रसाद  है।

No comments: