आगरा। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और न ही गरीबी अमीरी देखती है। उसे बस एक मौके की जरूरत होती है। ऐसी ही एक प्रतिभा शहर में थी। जोकि मौका पाकर बुलंदी हासिल कर रही है। बात कर रहे हैं जयपुर हाउस निवासी बिजनेसमैन रमेशचंद्र बलानी की पुत्री सोनिया बलानी की। नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को अपने घर जयपुर हाउस पहुंची सोनिया प्रेस से मुखातिब हुई। उन्होंने वार्ता करते हुए बताया कि चक धूम धूम से शुरु हुआ सफर अब आगे बड़ चला है। पीहू, तू मेरा हीरो के साथ तुम बिना पार्ट-टू में अपनी कला का जलवा बिखेर चुकी सोनिया ने कहा कि मुंबई में दो साल स्ट्रगल किया। उसमें पता चला कि कलाकार बनना आसान नहीं है, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। परिजनों ने हौंसला अफजाई की इसका नतीजा यह है कि आज उनके खाते में काम की कमीं नहीं है। फिलहाल जीटीवी पर हर शनिवार और रविवार को आने वाला धारावाहिक डिटेक्टिव दीदी में डिटेक्टिव बनी है। यह क्राइम शो पर आने वाले धारावहिक उन पर ही केंद्रित है। उनका नाम बंटी शर्मा है। इसके साथ ही अप्रैल माह में उनकी सैफ अली खान के साथ बाजार फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म से उन्हें बेहद उम्मीदें है। वार्ता में हेमंत भोजवानी, रमेश बलानी, सुनील कर्मचंदानी, सुंदर दास आदि मौजूद रहे।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment