आगरा।। जनपद की संस्था सेवा द्वारा हेलमेट ना पहने की समस्या को लेकर एक लघु फिल्म द हेलमेट का निर्माण किया गया जिसको अतिथि बन में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट माननीय दिलीप कुमार जी के हाथों द्वारा लांच किया गया एवं एस,पी सिटी कुंवर अनुपम सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात माननीय तेज सरुप सिंह द्वारा कार्यक्रम को आगे की गति प्रदान की गई संस्था सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने बताया कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोग बिना हेलमेट के ही स्कूटर मोटरसाइकिल एवं दो पहिया वाहनो को चलाते नजर आते हैं ब हर साल से दुर्घटना में सिर की गंभीर चोट आने के कारण कुछ अकाल मृत्यु होती है और बहुत से लोग बुरी तरह घायल हो जाते हैं यदि लोग हेलमेट का नियम से प्रयोग करें तो ऐसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है इस फिल्म का निर्देशन आगरा शहर के निर्देशक डायरेक्टर सोनवीर सुमन ने किया सोनवीर सुमन ने बताया की इस फिल्म में मुख्य भूमिका अजय शर्मा और नूर ए ताज 2017 मॉडलिंग शो की विजेता रेखा नागपाल ने निभाई है मंच का संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया वह कुछ बाल कलाकार ने मंच पर नाटक कम माध्यम से हेलमेट के विषय पर प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में अन्य अतिथिगण अनु सिकरवार मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017 शिवानतिका दिक्षित , नरेंद्र परिहार, रवि भारती ,संजीव अग्रवाल ,सोनी गुप्ता, राजा राणा ,कृष्ण अग्रवाल ,स्वरुप सुमन ,मोहम्मद जाहिद आदि उपस्थित रहे।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment