Translate

Tuesday, January 2, 2018

पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर साल के पहले दिन की शुरुआत की

आगरा। जनपद में साल के पहले दिन की शुरुआत शहरवासी अपने अलग अलग अंदाज के साथ कर रहे हैं। कोई अपने परिवार के साथ भ्रमण पर निकला है तो कोई नए साल के जश्न की पार्टी इंजॉय कर रहा है तो किसी ने साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ की। ऐसा ही नजारा भरतपुर हाउस कॉलोनी में भी देखने को मिला। भरतपुर हाउस कॉलोनी में स्थित मंदिर पर कॉलोनी वासियों की ओर से रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पंडित मुन्ना मिश्रा और मथुरा से आए दो विद्वानों के सानिध्य में भरतपुर कॉलोनी वासियों ने भगवान शिव की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और रुद्राभिषेक कर साल के पहले दिन की शुरुआत की पंडित मुन्ना मिश्रा ने बताया कि भरतपुर हाउस कॉलोनी वासियों ने इस आयोजन को कर धार्मिक परंपरा को परंपरा का निर्वहन किया है।
और साथ ही बताया कि पहले दिन की शुरुआत धार्मिक कार्यक्रम से होने से साल भर का सफर ठीक रहता है। इस दौरान इस दौरान भरतपुर निवासी बालाकोट कॉलोनी वासियों का कहना था कि इस कार्यक्रम का आयोजन सभी लोग मिलकर करते हैं। भगवान शिव की पूजा पूजा आराधना के साथ कॉलोनी शहर, प्रदेश और देशवासियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। सभी लोगों ने धार्मिक नीति से नए साल मनाने का संकल्प लिया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: