Translate

Wednesday, January 3, 2018

जिला व्यापार बन्धु एवं जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु एवं जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी को व्यापार बन्धुओं ने अवगत कराया कि विद्युत विभाग में विद्युत बिल नियमित रूप से जारी हों और कोई भी बिल गलत रूप से जारी न हों, अगली बैठक में कितने बिल सही हैं तथा कितने बिल गलत हैं उसकी रिर्पोट साथ लेकर आयें, और कई स्थानों पर तार नीचे लटक रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि तार सही कराने के लिए एक सप्ताह समय देते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा कि यदि तार ठीक न हों तो एक नोटिस विद्युत विभाग को जारी करें। कटे-फटे व जी0एस0टी0 व रिटर्न जमा करने की समस्या पर जिलाधिकारी ने एल0डी0एम0 को निर्देश दिये कि सभी बैंकों में जी0एस0टी0 से सम्बन्धित सूचना पट बोर्ड जरूर लगवायें। उन्होंने व्यापार बन्धुओं से कहा कि अपने-अपने जनसुविधा केन्द्र पर रिटर्न जमा करने से सम्बन्धित चिन्हित कर लें, उनके साथ कार्यशाला का आयोजन भी करें। जनसुविधा केन्द्र पर अधिक शुल्क लेने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशाासन को निर्देश दिये कि सभी एस0डी0एम0 को अवगत करायें कि जनसुविधा केन्द्र पर रेट लिस्ट अवश्य लगाई जाये। यदि कहीं जनसुविधा केन्द्र पर रेट लिस्ट नहीं पायी जाती है तो उसका केन्द्र निरस्त कर दिया जायेगा। ट्रैफिक आदि की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के साथ एक कार्य योजना बना ली गयी है। जो आधे घंटे से एक घंटे तक अभियान चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत अतिक्रमण हटवाया जायेगा। व्यापारियों ने ई-रिक्शा ज्यादा होने से जाम लगने की समस्या को बताया जिस पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये कि जो ई-रिक्शा रजिस्टर्ड नहीं हैं उन्हें रोका जाये।जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कल से एक अभियान के रूप में सार्वजनिक स्थानों पर व रोडो की दोनों तरफ जो गाड़ियां खड़ी मिलें उसका चालान अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिये कि शहर क्षेत्र के अन्दर किन-किन जगहों पर एलाटमेन्ट किया गया है। उसकी एक सप्ताह के अन्दर रिर्पोट दें। जिलाधिकारी ने सभी व्यापार बन्धुओं से कहा कि सभी लोग अतिक्रमण में अपना पूर्ण सहयोग दें।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0,सी0ओ0सदर एवं व्यापार बन्धु, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

No comments: