Translate

Sunday, January 7, 2018

बच्चे का गला दबाकर हत्या की आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र ग्राम कुंवरापुर में आठ वर्षीय मासूम के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल एक दिन पूर्व शशिकांत पुत्र ओमप्रकाश उम्र 8 वर्ष निवासी ग्राम कमलापुर थाना मोहम्मदी प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली मोहम्मदी में अवगत कराया मेरा पुत्र जो की पतंग उड़ा रहा था। कल काफी समय गुजरने के बाद जब घर पर नहीं आया खोजबीन करने के बाद मेरा पुत्र ना मिला जिस के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने तत्काल गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराकर मय फोर्स रात में गांव के खेतों गन्ने में तलाशी की सुबह सुबह बच्चे की लाश गांव के पास में गन्ने के खेत में मिली। मासूम के गुप्तांग में काफी चोट का खून मिलने से उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर सब गन्ने के खेत में डालने की आशंका जताई जा रही है सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक मय फोर्स मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है वही शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी डी के सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया।लेकिन अभियुक्त कोई सुराग नहीं मिला मृतक के परिजन किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों का आरोप बच्चे का गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विजय आनंद से जानकारी चाही तो बताया गला दबाकर हत्या करने की आशंका है।पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: