फतेहाबाद। गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से होनी चाहिए जिसके अंतर्गत सभी को लाभ मिल सके। उत्तर प्रदेश सरकार इस संदर्भ में प्रयासरत है। उक्त विचार फतेहाबाद तहसील प्रांगण में प्रशासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को बांटे गए कंबलों के वितरण समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने व्यक्त किए।तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव से आए 700 गरीब लोगों को कंबल वितरण किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से उप जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार विश्वेश्वर सिंह, राजेश कुशवाह, राजवीर वर्मा, बालेश गुप्ता, बबिता चौहान, बनवारी लाल वर्मा, डॉ. विजेन्द्र शर्मा, मुन्ना लाल त्यागी , श्री भगवान , सत्यप्रकाश वर्मा, सुशील शर्मा, सतीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment