Translate

Friday, January 12, 2018

नोटबंदी और जीएसटी से परेशान होकर जिन व्यापारियों ने आत्महत्या की उनके लिए कैंडल मार्च निकाल कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की

आगरा।। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार जी के नेतृव मे स्पीड कलर लैब से शहीद स्मारक तक नोटबंदी और जीएसटी से परेशान होकर जिन व्यापारियों ने आत्महत्या की उनके लिए कैंडल मार्च निकाल कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।  महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार जी ने कहा समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है ,जो हर वर्ग के समाज के लोगो को व व्यापारियों की हित की हमेशा लड़ाई लड़ती है।चाहे वह चुंगी 3/7 हटाना हो या इंस्पेक्टर राज खत्म करना हो, एफडीआई का विरोध करना। समाजवादी पार्टी ने हमेशा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया है। भाजपा एक ऐसी सरकार है जिसका एक ही फंडा है, अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता।  जिन्हें व्यापारियों  को सिर्फ एक वोट बैंक की तरह यूज करती है चुनाव वक़्त यह व्यापारी उस वक्त इन्हें याद आते हैं। आज कहां है इनकी सांसद, विधायक,मंत्री क्या इनको नहीं दिख रहा व्यापारी किस तरह परेशान है, जीएसटी और नोटबंदी के बाद व्यापारी का व्यापार खत्म हो गया है ,छोटा व्यापारी बिल्कुल खत्म होता जा रहा है,अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है, क्या इनको नहीं दिखाई देता। मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता ने कहा व्यापारी अगर सरकार बना सकता है ,तो सरकार उखाड़ भी सकता Jहै, सरकार को टैक्स देकर व्यापारी चलाता है,अगर व्यापारी का इसी तरह उत्पीड़न बढ़ता रहा। तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी सड़क पर उतरकर व्यापारियों की आवाज को बुलंद करने के लिए आंदोलन करने के लिए वाध्ये होगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार, मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता,मुकेश यादव,धर्मेंद्र यादव,फ़िरोज़ खान, मिक्की अरोड़ा, ममता टपलू,इंदु जैन,गौरव जैन,भीम दिवाकर,सचिन चतुर्वेदी,मोनिका खान,संजय अग्रवाल, कयामुद्दीन राइन,विनय मित्तल,करन बत्रा,अमीर फौजदार,मनोज शर्मा,संजीव यादव,राजेश कनोजिया,संजय घुले आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: