ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि गन्ना समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गन्ना आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों को नजर अन्दाज करने वाले 12 कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही, करते हुए समितियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयों का पारदर्शी व्यवस्थान्तर्गत होगा समानुपातिक भुगतान मान्य होगा। उन्होंने बताया कि गन्ना समितियाँ गन्ना आपूर्ति की व्यवस्था के अन्तर्गत सर्वे, सट्टा, कैलेण्डर, उपज बढ़ौत्तरी, पर्ची निर्गमन एवं गन्ना मूल्य भुगतान में कृषक एवं समिति कार्मिक आपस में सीधे जुड़े रहते हैं। कृषकों द्वारा समयान्तर्गत कार्य न होने एवं उन्हें अनावश्यक परेशान किये जाने के साथ कर्मचारियों की देयता के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब कर परेशान करने की शिकायतों को आयुक्त, ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि समस्त क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्तों एवं जिला गन्ना अधिकारियों की जारी निर्देश के क्रम में उन्होंने प्रदेश स्थित सभी गन्ना समितियों के सचिवों की बैठक आहूत कर भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलेरेन्स की नीति से अवगत कराते हुए प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य निष्पादित करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। गन्ना आयुक्त द्वारा गन्ना किसानों अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ भ्रष्टाचार की शिकायतों के सम्बन्ध में अधीनस्थ कार्मिकों पर पैनी निगाह रखते हुए शिकायत प्राप्त होने पर गोपनीय तरीके से साक्ष्य हेतु वीडियो तैयार करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही करनेध्कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। भ्रष्टाचार में जीरो टाॅलरेन्स की नीति अपनाये जाने से पारदर्शी एवं उत्तरदायी व्यवस्था के अन्तर्गत जहाँ एक ओर गन्ना किसानों के कार्य समयान्तर्गत सम्पादित होंगे वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी समय से पारदर्शी व्यवस्थान्तर्गत समानुपातिक रूप से उनके देयों का भुगतान प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment