पत्रकार को न्याय न मिलने पर उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत-सूर्य नारायन सिंह
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
परशदेपुर रायबरेली । समाचार कवरेज करने गए पत्रकार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री व उसके सर हंग पति ने मारपीट कर किया लहूलुहान। एक मोबाइल व नकदी भी छीना। 100 नम्बर डॉयल करने पर पत्रकार की बची जान।गौरतलब हो कि स्थानीय पत्रकार दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार शिव शंकर मिश्रा जब शाम लगभग 6:30 बजे साकेत नगर चोराहे पर पहुचे ही थे तो देखा कि लाला मौर्या के घर पर ट्रैक्टर ट्राली से सैकड़ों बोरी पुष्टाहार-पंजीरी उत्तर रही है। जैसे ही उक्त पत्रकार मौके घर पर पहुंचकर फोटो खींचना चाहा उसी समय मधुकरपुर निवासी संगम लाल पुत्र सुंदरलाल तथा उसकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पीछे से आकर हमला बोलकर घायल कर दिया। किसी तरह सो नंबर की आवाज आने पर उक्त लोग भाग खड़े हुए जिससे पत्रकार की जान बची। भुक्तभोगी ने चैकी परशदेपुर में उक्त घटना की तहरीर दी। लेकिन अब तक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी गई चैकी इंचार्ज श्रीराम पांडेय ने बताया कि उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। जांच की जा रही है कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा पत्रकारों की सुरक्षा पर पूरी नजर रखी जाएगी उक्त घटना से सलोन, परसदेपुर आदि जगहों के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पाॅच दिन बीत जाने के बाद पत्रकार पर हमले की रिपोर्ट दर्ज न होने पर उत्तर प्रदेष जर्नलिस्ट ऐसोसिएषन के तहसील इकाई के अध्यक्ष सूर्य नरायन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर सभी पत्रकारों ने कहा कि समाचार कवरेज करने गये पत्रकार पर हुए हमले को लेकर हम लोग कड़ी निन्दा करते है जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा। पाॅच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मुकादमा दर्ज नहीं हुआ है। यदि मुकादमा दर्ज नहीं हुआ तो हम लोग इस मामले को ऊॅपर तक ले जायेंगे जिससे पीड़ित पत्रकार को न्याय मिल सके। इस अवसर पर सूर्य नरायण सिंह राजकुमार यादव, षिवषंकर मिश्रा, अंकित पाण्डेय, राजू मिश्रा, राजेष कुमार, षषि कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामजी, आदि कई दर्जन पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment