शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी-जिलाधिकारी
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली । जिलाधिकारी अभय सिंह की अध्यक्षता में राही ब्लाक सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में ज्यादातार राजस्व एवं पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें आती है, जिनका निस्तारण राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मिलकर करें। जिलाधिकारी ने शिकायतों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। शिकायतों के निस्तारण के पश्चात उसकी सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य दें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में से राजस्व के 53, पुलिस 38, विकास 19, शिक्षा 01, अन्य 19 शिकायतें प्राप्त हुई। इसी प्रकार तहसील लालगंज में 93 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 12 मौके पर निस्तारण किया गया। ऊँचाहार में 34 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। डलमऊ में 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। महाराजगंज तहसील में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 का मौके पर निस्ताण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर एस0 सुधाकरन, क्षेत्राधिकारी सदर शेष मणि उपाध्याय परियोजना निदेशक इन्द्रसेन सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment