Translate

Tuesday, September 5, 2017

शिक्षक दिवस पर एक स्फूर्ति जनक कार्यक्रम का आयोंजन किया गया

शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
महराजगंज रायबरेली। शिक्षक दिवस पर महराजगंज विकास क्षेत्र के सभी सरकारी व् अर्द्ध सरकारी विद्यालयो में अनेक प्रकार के कार्यक्रमो व प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया वही एस.जे.एस.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर एक स्फूर्ति जनक कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। इसी तरह न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू ,महावीर स्टडी स्टेट इंटर कालेज, व मेजर रामफल सिंह स्मारक इंटर कालेज  खेरवा में भी कई प्रकार के कार्यक्रमो के आयोजन किये गए। प्राथमिक विद्यालय मऊ शर्की में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया व् बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर अवस्थी ने सर्वप्रथम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय जियापुर शिवगढ़ में बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस पर आर्ट प्रतियोगिता कराई गई। वही शिक्षक दिवस पर पू .मा .वि. सलेथू मे ’ब्लॉक स्तरीय’खेलों फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महराजगंज क्षेत्र के कई विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता की मेजबानी पू .मा. वि.सलेथू ने किया खेलों फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान जयप्रकाश साहू एव खण्ड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनोजिया ने फीता काटकर किया। ग्राम प्रधान जय प्रकाश साहू ने कहा  शिक्षक के बिना एक विद्यार्थी का जीवन सफल नही है, शिक्षक ही है जो मनुष्य के बौद्धिक स्तर को बढ़ाकर उनसे सुंदर भविष्य की नीव रखता है। खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनोजिया ने बताया की शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है व शिक्षक और शिक्षा की हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रतियोगिता मे विजेता टीम कन्या पू .मा. वि .हलोर व उप विजेता टीम पू. मा. वि सलेथू रही। प्रतियोगिता का आयोजन अनुदेशक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पवन साहू के द्वारा किया गया  इस मौके पर अनुदेशक ,सुरेश कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, श्री राम, अम्बुज पटेल , हरिहर , लक्ष्मी शंकर, सहित अनेक अनुदेशक व विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे प्रतियोगिता मे विजेता टीम कन्या पू मा वि हलोर रही व उप विजेता टीम पू0मा0 वि0 सलेथू रही।

No comments: