Translate

Monday, September 11, 2017

इंडेन गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत

इंडेन गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
लालगंज रायबरेली । ग्राहको की सुविधा के दृश्टिगत इंडियन आयल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेषन ने लालगंज के इंडेन गैस उपभोक्ताओं को क्षमा गैस एजेंसी सरेनी से हस्तान्तरित कर संगीता इंडेन गैस एजेंसी लालगंज में समायोजित कर दिया है।  कस्बे की संगीता इंडेन गैस एजेंसी के प्रो0 राजू सोनकर ने बताया कि ग्राहको की सुविधा के मद्देनजर क्षमा इंडेन गैस एजेंसी सरेनी के लालगंज के सभी उपभोक्ताओं को इंडियन गैस कारपोरेषन के निर्देषानुसार सभी सुविधायें हमारे यहां उपलब्ध होगी तथा उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी भी मिलेगी। क्षमा इंडेन गैस एजेंसी सरेनी के प्रो0 अनूप पाण्डेय ने बताया कि लालगंज में डीलरषिप न होने के चलते लालगंज के उपभोक्ताओं को गैस की समस्या न उठानी पडे इसलिये कनेक्सन दे दिये गये थे लेकिन लालगंज में गैस एजेंसी हो जाने के बाद वहां के ग्राहको की सुविधा हेतु उन्हे लालगंज स्थित एजेंसी में स्थानातरिंत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्शो पूर्व लालगंज में कोई गैस एजेंसी न होने के कारण काफी ग्राहक क्षमा गैस एजेंसी सरेनी से जुड गये थे। किंतु अब लालगंज में इडेन गैस एजेंजी हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को असुविधा महसूष होने लगी इसी बीच कम्पनी पोर्टल पर आनलाईन गैस बुकिंग कराने पर ग्राहको को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते इंडियन आयल एवं प्राकृतिक गैस कारपोरेषन ने लालगंज के उपभोक्ताओं को संगीता गैस एजेंसी लालगंज से होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर दी है।

No comments: