जलनिगम की आपूर्ति मे कीचड़ युक्त पानी, उपभोक्ताओ का हँगामा
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के कमालपुर गाँव स्थित जलनिगम की पानी की टंकी से दूषित जल की आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण सोमवार को ग्रामीणो ने पानी की टंकी पर जमकर हँगामा काटा है।रोहनिया विकास खंड के कमालपुर गाँव मे पानी की टंकी है। इस टंकी से आसपास के गाँव कांजी का पुरवा, कमालपुर, परसीपुर, बछईया पुर, सरक पुर , मोहा, हटका सहित करीब दो दर्जन गांवो को आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणो का आरोप है कि विगत एक माह से इस टंकी से बहुत गंदा पानी आपूर्ति किया जा रहा है। इस मामले मे कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कमी को दुरुस्त नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीण गंदा पानी पीने को विवश है और लोग बीमार हो रहे है इसी मामले को लेकर सोमवार को पानी की टंकी पर ग्रामीण उपस्थित हुए और जमकर हँगामा काटा। ग्रामीणो का आक्रोश देखकर जल निगम के कर्मचारी मौके से भाग गए ग्रामीण काफी समय तक गेट बंद करके हँगामा करते रहे लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया। इस मामले को लेकर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी समेत सभी जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र भी भेजा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से छोटेलाल पाण्डेय, मनोज कुमार , रमेश कुमार, शीतला प्रसाद, उमा शंकर, विनोद कुमार और राम सुमेर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment