Translate

Monday, September 11, 2017

शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है-अजय बाजपेयी

शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है-अजय बाजपेयी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
रायबरेली । शहीद अजय पाल सिंह के सम्मान में समाजवादी अधिवक्ता सभा के तत्वाधान में एक एक श्रद्धाँजलि सभा का पार्टी कैम्प कार्यालय में आयोजन किया गया। वहीं जनअधिकारी पार्टी (यु0) के प्रदेश अध्यक्ष ने श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के स्मरण से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है। शहीदों के मिलने वाले सम्मान से युवकों में सेना में भर्ती होने की प्रेरणा मिलती है।  श्रीबाजपेयी ने कहा कि ‘तुमने दिया देश को जीवन, देश तुम्हें क्या देगा, अपनी आंच तेज रखने को नाम तुम्हारा लेगा। श्रद्धाँजलि सभा में राश्ट्रीय उपाध्यक्ष सईब अहमद सब्बू, राश्ट्रीय सचिव जैद खान, अंकित बाजपेयी, वेद प्रकाष सिंह, नौरंग सिंह, महेन्द्र सिंह, मुस्ताक अहमद, आदि ने श्रद्धाँजलि अर्पित की। सभा में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें। शोक सभा की अध्यक्षता शशि कुमार यादव एवं संचालन शैलेश कुमार पाल ने किया।

No comments: