Translate

Thursday, September 14, 2017

शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर कसा शिकंजा कई स्कूलों की हो सकती है मान्यताये की रद्द

शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर कसा शिकंजा कई स्कूलों की हो सकती है मान्यताये की रद्द

फिरोजाबाद।। जनपद में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को नगर क्षेत्र फीरोजाबाद के आठ एवं शिकोहाबाद के नौ स्कूलों को बंदी नोटिस थमाया गया है। इन्हें स्कूल बंद करने तथा बच्चों का आसपास के दूसरों स्कूलों में दाखिला करने के लिए अधिकारियों ने तीन दिन की मोहलत दी है। इसके बाद में इनके खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई के साथ में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताते चले की नगर से देहात तक बड़ी संख्या में बगैर मान्यता के स्कूल चल रहे हैं। नगर शिक्षाधिकारी श्रीकांत सिंह ने इनके खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। न्याय पंचायत समन्वयकों के साथ शहर में रिसोर्स पर्सन को जांच पर लगाया गया है। पूर्व में एक अधिकारी पर अमान्य स्कूल के मामले में कार्रवाई के बाद में अब अधिकारी कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। पिछले दिनों अरांव में एक स्कूल को पुलिस की मदद से बंद कराया था। वही फिरोजाबाद के किड्स कैंपस स्कूल महावीर नगर, आरपीएस पब्लिक स्कूल जैन नगर, रॉयल पब्लिक स्कूल बजरंग नगर , सीआरबी स्कूल हिमायूंपुर , एसआर मैमोरियल पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल तुलसी विहार , एसडी पब्लिक स्कूल हिमायूंपुर , गरिमा पब्लिक स्कूल हिमायूंपुर और
शिकोहाबाद के रेन्बो एजुकेशनल इंस्टीट्यूट प्रतापपुर शिकोहाबाद, लिटिल स्टार्स पब्लिक स्कूल गुलाबबाड़ी शंकरपुरी, ऑफीसर्स ड्रीम एकेडमी स्टेशन रोड ,केके पब्लिक स्कूल बड़ा बाजार ,विमला देवी पॉलीवाल मैमोरियल एकेडमी खतराना ,अहमदिया प्राइमरी स्कूल इंग्लिस मीडियम मुहल्ला पड़ाव ,एनएल किड्स एकेडमी शंकरपुरी ,डीएस चिल्ड्रन एकेडमी ,लिटिल चैंपस प्ले वे स्कूल तेल मिल कॉलोनी कुल मिलकर इन 17 स्कूलों को नोटिस भेजा गया जिससे स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है। पिछले दिनों प्रभारी मंत्री को ज्ञापन के बाद राहत की उम्मीद लगाए बैठे स्कूल संचालक अपनी गुहार ऊपर तक लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
*** नगर में भी जबरन बंद कराएंगे स्कूल ***
पिछले दिनों विभाग ने नगर के 26 स्कूलों को नोटिस दिए थे। इनके बंद होने की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। ऐसे में शिक्षाधिकारी अब इनके खिलाफ अभियान चलाकर इन्हें भी सख्ती से बंद कराने की योजना बना रहे हैं। बताया जाता है जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जा सकती है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: