सीएससी ई-गवर्नेस की तरफ से वाईफाई चौपाल तथा बीमा की योजनाओं की जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की गयी
लखीमपुर खीरी। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएससी ई-गवर्नेस की तरफ से वाईफाई चौपाल तथा बीमा की योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनुज प्रताप सिंह और शोभित श्रीवास्तव द्वारा वाईफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होनें बताया कि अभी ईसानगर तथा बेहजम ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पूर्णतया वाईफाई से संतृप्त करने का काम किया जा रहा है और 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है। समस्त वीएलई को उनके लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। लखनऊ से आये सीनियर एग्जीक्यूटिव सीएससी ने कार्यशाला में इन्सोरेन्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सीएससी डिस्टिक मैनेजर अनुज प्रताप सिंह, शोभित श्रीवास्तव सहित तमाम वीएलई मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment