बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टंकी निर्माण संचालन व अनुरक्षण के संबंध में प्रातः काल एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने की और कहा समाज में हम सभी लोगों को जागरूक होकर ना समझदार समाज को भी जागरूक करना होगा जल ही जीवन है बिन पानी सब सून आवश्यकता से अधिक जल को बर्बाद ना करें व्यर्थ में समर सेविल चला कर छोड़ देते हैं गाड़ी मोटर की धुलाई पशु को नहलाना स्वयं को नहाना धोना कार्य आवश्यक है किंतु पानी को किसी बर्तन में एकत्रित करके प्रयोग किया जाए तो बेहतर होगा जो सीधे पाइप चला कर छोड़ देते हैं वह गलत तरीका है केंद्र सरकार जल शक्ति मंत्रालय का गठन करके पूरे देश भर में प्रत्येक नागरिक चाहे वह सामान्य क्षेत्र का नागरिक हो या अभावग्रस्त क्षेत्र का सभी को शुद्ध पेयजल हर घर जल देने के लिए दृढ़ संकल्पित है उसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश जल निगम मुरादाबाद एकादशी बिलारी तहसील के पर्यवेक्षक साफा हुसैन जी प्रधान पति ग्राम पंचायत अमरपुर काशी समसपुर डॉ नरेश पाल सैनी सेक्टर संयोजक मेघराज सैनी शाखा डाकपाल नरेंद्र पाल सिंह चौहान आदि ने पूरे गांव में घर-घर संपर्क कर सहमति पत्र भरवा कर पानी की टंकी गांव में स्थापित करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे और सभी को जागरूक करेंगे हम अधिक जल बर्बाद ना होने दें जब प्यासा आदमी घूम रहा होता है पशु-पक्षी तड़प रहे होते हैं तो हमें उस समय जल की महत्ता ध्यान में आता है।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment