Translate

Thursday, March 26, 2020

लॉक डाउन के चलते गंगाघाट पुलिस का तानाशाही रवैया के चलते पत्रकारों से की बदसलूकी


गंगाघाट उन्नाव।। लॉक डाउन के चलते गंगाघाट पुलिस का तानाशाही रवैया देखने को मिल रहा है। वही एक और देश के प्रधानमंत्री  आम जनता से  विनम्र निवेदन अपिल कर रहे हैं घरों में रहने की और जनता उनके समर्थन में  सहयोग भी कर रही है लेकिन कुछ लोग है जो बेवजह घर से निकल भी रहे हैं उनके ऊपर सख्त कार्यवाही भी होनी चाहिए परन्तु जनता कर्फ्यू के दौरान यही जनता सहयोग में भागीदार रही है लेकिन जरूरी उपयोगी सामान की वजह से लोगों को निकलना पड़ रहा है बिना वजह जाने वालो पर पुलिस लाठी चलाने काम कर रही है। उधर पत्रकारों से गंगाघाट पुलिस बिना कारण जाने ही पत्रकार से बदसलूकी कर रही है। आम जनता का क्या हाल होगा सबसेे बड़ी बात गंगा घाट पुलिस पत्रकारों से मानो इन दिनों कोई खुन्नस के चलते अपना बदला निकाल रही है।एक और सरकार बार-बार पत्रकार से सहयोग की बात कह रही है तो दूसरी ओर गंगाघाट पुलिस पत्रकारों से मानो इन दिनों कोई  खुन्नस निकाल रही है।लठबाजी का उपयोग केवल उन लोगों पर किया जाना चाहिए जो कि पुलिस को बाहर आने का उचित कारण न दे सके और पुलिस उसे पहले भी अकारण बाहर देख चुकी हो।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: