Translate

Monday, March 2, 2020

पुलिस ने परखी बैंको की सुरक्षा


पिनाहट। कस्बा की सभी बैंको की सुरक्षा ब्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिये सोमबार को पुलिस ने अभियान चलाया थानाध्यक्ष पिनाहट अंजिश  कुमार ने अपनी टीम के साथ कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक,यूको बैंक श्रैयस ग्रामीण बैक ,केनरा बैंक मे पहुँच कर बैंको मे लगे सीसीटीवी कैमरा परखे व सुरक्षा मे लगे जांच उपकरणों को देखा ताले आदि की जांच की व सुरक्षा मे लगे गार्डों को सख्त निर्देश दिये।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: