Translate

Sunday, March 22, 2020

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह कोरोन वायरस की लड़ाई में बजाया शंख

कोरोना वायरस की लड़ाई में  सड़कों पर पसरा  दिखा सन्नाटा 

जनता कर्फ्यू का पालन किया सभी जनपद वासियो ने

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह से सभी जनपद वासियों किया आभार व्यक्त


शाहजहाँपुर।। देश के प्रधानमंत्री जी की अपील पर जनपद मे जनता कर्फ्यू का प्रभाव पूर्ण रूप से देखने को मिला। बता दें कि जिलाधिकरी ने  सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित कर दिया था कि अपने-अपने तहसील में निरंतर भ्रमण करते रहे और जनता कर्फ्यू की  अपील करे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए था कि जनता कर्फ्यू में कोई भी दुकान, बाजार खुली नही दिखनी दिखनी नही  चाहिए तथा जनता कर्फ्यू का प्रभाव पूर्ण रूप से दिखना चाहिए। उन्होंने  पुलिस अधीक्षक को  भी  निर्देश दिये थे कि  पर्याप्त  पुलिस कर्मियों की जगह जगह पर  ड्यूटी लगाई जाए  और सभी थानों को सशक्त कर दिया जाए । कोरोना वायरस की लड़ाई में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला । जनता कर्फ्यू का पालन सभी जनपद वासियों द्वारा किया गया। जिसका आभार जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा व्यक्त किया गया । जिलाधिकरी द्वार कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए शंख बजाया गया । जिलाधिकरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा  शहर का  भम्रण कर  जनता कर्फ्यू के हालातों पर  नजर  भी रखी गयी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: