Translate

Sunday, March 22, 2020

पुलिस ने की गस्त,सबको घर मे रहने को कहा


कानपुर । प्रधानमंत्री के कड़े निर्देश के चलते फजलगंज चौकी इंचार्ज अनूप कुमार अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ सडकों पर निकल पडे लोगो को एहतियातन घर की चाहर दिवारी मे रहने की सलाह देते दिखे इतना ही नही जीप पर लगे ध्वनी यंत्र से बताए गए निर्देशों का पालन करने से जनमानस की भलाई होना बताया वही सड़को पर सन्नाटा रहा वही अगर कहा जाए देश के प्रधानमंत्री के शालीनता भरे निर्देशों का जनमानस मे अच्छा प्रभाव देखने मे आया जिसके चलते गश्त कर रहे पुलिस वाले भी अपने चेहरे पर मास्क लगाए दिखे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र       

No comments: