Translate

Monday, March 2, 2020

इंटरनेशनल बाडी बिल्डर अभिषेक सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रौशन


लालगंज रायबरेली।लालगंज के देहाती क्षेत्र गोपालपुर मजरे मुबारकपुर गांव से निकले एक नवयुवक ने बाडी बिल्डर मेन्स फिजीक चैम्पियनशिप चंडीगढ मे प्रतिभाग करके  गांव का ही नही जिले का नाम रौशन किया है।बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजेष सिंह बचपन से ही कुश्ती व बाडीबिल्डर क्षेत्र का शौकीन था।उसने लालगंज के श्रीकामेष्वर हेल्थ क्लब से बाडी बिल्डर की तैयारी की है।चंडीगढ मे हुये बाडी बिल्डर चैम्पियनशिप मे आठ से अधिक देशों के बाडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया था।अपने आयु वर्ग मे अभिषेक सिंह सेमीफाइनल तक पहुंचा था।उसकी इस कामयाबी पर लालगंज क्षेत्र के चन्द्रशेखर शरण सिंह,शैलेन्द्र कुमार,रवीन्द्र कुमार,रमेश सिंह,यशवंत सिंह आदि लोगो ने बधाई दी है।बताते है कि अभिषेक सिंह के बाडी बिल्डर के शौक को उसके पिता और भाई ने भी परवान चढाया था।हर कदम पर परिवार के द्वारा अभिषेक सिंह को सहयोग मिला,जिसके चलते उसे चंडीगढ मे हुयी अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने की अवसर मिला।अभिषेक सिंह की कामयाबी पर क्षेत्र मे खुषी की लहर दौड गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: