Translate

Monday, March 2, 2020

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाएगी सेना गंगा सुरक्षा दल गंगा टास्क फोर्स


कानपुर  । बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से मां गंगा में निस्वार्थ सेवा करते आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज बिठूर तीर्थ पर गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में ब्रह्मा वर्त घाट तुलसी राम घाट महिला घाट सीता घाट भैरव घाट पांडव घाट कौरव घाट कौशल्या घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथीन मूर्ति आदि की की गई साफ-सफाई एवं गंगा घाटों पर मौजूद तीर्थयात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर प्रदीप शुक्ला श्यामू सिंह बच्चा तिवारी कल्लू मिश्रा राजू बाबा गोलू सिंह लालजी अखलेश रामविलास राम कुमार पांडे आलोक अंकित गोटिया सौरभ व सभी सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने आए तीर्थ यात्री भी शामिल रहे                    

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: