Translate

Friday, March 6, 2020

नसीराबाद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

होली के त्यौहार को लेकर अधिकारियो ने दिये खास दिशा निर्देश


नसीराबाद, रायबरेली।। आगामी आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुये नसीराबाद थाना परिसर में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सलोन रामकिशोर सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमे समस्त क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पचायत सदस्यों सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुये एसडीएम ने कहा की कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। इससे बचाव के लिऐ जागरूक रहने की जरुरत है। वहीं एसडीएम ने लोगों कटे फल मांस शराब बाहर का खानपान कतई न करने के साथ ही लोगो से आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने का अनरोध किया |वहीं सलोन सीओ रामकिशोर सिह ने कहा की होली के पर्व को हर्सोउल्लास के साथ मनाऐ और जिससे आपसी भाई चारे की मिशाल कायम हो नसीराबाद थानेदार रवीन्द्र सोनकर ने कहा की होली पर कही भी त्योहार मे हुडदग हुआ तो अराजगता फैलाने वालो पर शख्त कार्यवाही की जायेगी और और कहा की कही गडबडी की अशंका हो तो पुलिस को तत्काल जानकारी दे जिससे तुरन्त कार्यवाही की जा सके बैठक में  अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद हारून, प्रधान राजबहादुर, अशोक कुमार,आलम प्रधान,बब्लू सिंह,अमरनाथ सरोज समेत  समस्त क्षेत्रीय प्रधान, समाजसेवी सहित मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: