Translate

Friday, March 6, 2020

सीएमओ ऑफिस बना आराम फरमाने का अड्डा


शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर का सीएमओ ऑफिस आराम फरमाने का एक अड्डा बन चुका है। जहां पर ऑफिस के कर्मचारी निडर होकर ऑफिस में सो रहे होते हैं। जिन्हें अपने अधिकारियों का बिल्कुल भी ख़ौफ़ नहीं है। बताते चले कि यह नजारा शाहजहांपुर जनपद के सीएमओ ऑफिस का है। जहां पर सीएमओ ऑफिस में पड़ी कुर्सी पर एक साहब आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। तो वही दूसरी ओर एक कमरे में ऑफिस की एक महिला कर्मचारी बेंच पर सर रखकर सोती हुई दिखाई पड़ रही है। जिनके लिए नींद सर्वप्रथम है ऑफिस के कामकाज उनके लिए बाद में मायने रखते हैं। दोनों लोगों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके अंदर अपने अधिकारियों का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। जिसके चलते ही वह बेख़ौफ़ आराम फरमा रहे हैं।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: