Translate

Friday, March 6, 2020

कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम टीम के सदस्य किसी प्रकार की लापरवाही न बरते : शुभ्रा सक्सेना

डीएम जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी टीम गठित


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम  हेतु निगरानी के लिए जनपद पर आउटब्रेक रिसपान्स कमेटी का गठन किया है। जिलाधिकारी केरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी टीम की अध्यक्ष होने पर उन्होंने निगरानी टीम के संयोजक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा व 12 सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिये है। जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, डा0 गौरव कुमार उपाध्याय निदेशक एम्स द्वारा नामित, डा0 एन0एम0 सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, एनटीपीसी ऊँचाहार, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय, जिला सर्विलेन्स अधिकारी डा0 नागेन्द्र प्रसाद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्वत, जिला पंजायती राज अधिकारी उपेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बालमुकुद मिश्रा, अधीक्षक आईटीबीपी डलमऊ डा0 पवन कुमार, अधीक्षक रेलवे चिकित्सालय एवं नर्सिंगहोम असिस्टेंट डा0 अजय श्रीवास्तव को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी टीम सदस्य नामित किया गया है।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: