बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रातः काल सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि एवं सामाजिक जागरूकता लाने वाले प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गांव के जिन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में गौरैया नाम की छोटी पक्षी जो बहुत पुरानी चिड़िया है समाज के बीच घर आंगन में शक्ति रहती है और घोसले बनाकर अपना जीवन व्यतीत करती है आज जैसे-जैसे पक्के मकान आप लोगों ने बना लिए प्लास्टर कराने पर निकले झरोखे बंद कर दिए उनके लिए एक बहुत बड़ी जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई जब पहले पुराने जमाने में कच्चे खपरैल के मकान होते थे फूस के छप्पर होते थे बाग बगीचे होते थे तो तिनका तिनका जोड़ कर घास फूस के सहारे झरोखों में उन मुगलों में उन पेड़ों में यह अपने घोसले बनाकर बच्चों सहित परिवार सहित जीते थे अब इनके सामने जिंदगी जीने की मुसीबत पैदा हो गई है 1 दिन सायंकाल ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान जी के आवास पर बकायन के पेड़ पर एवं चहारदीवारी पर सैकड़ों की संख्या में मैंने गौरैया पक्षी का दर्शन किया मन को बड़ी प्रसन्नता हुई कि यहां तो बहुत बड़ी तादाद हैं फिर एक दिन ठाकुर सोमपाल सिंह के घर के सामने बुश के भूमि एवं रखे हुए सूखे ईंधन के आसपास रमेश सैनी के मकान पर गौरैया पक्षी को उड़ते हुए देखा और तो प्रायः ज्यादातर कहीं नजर नहीं आते किन-किन स्थानों पर हमने बड़ी संख्या में गौरैया को निवास करते हुए देखा प्रातः काल हमने विद्यालय प्रांगण में गौरैया को खाने के लिए अनाज के दाने चावल आटा की भूसी डालकर पीने के लिए जल रखा वन विभाग द्वारा प्रदत घोसला एवं बच्चों ने अपने दस्तकारी के द्वारा पट्ठे का हाथ से भी घोसला बनाकर गौरैया का ठिकाना बनाए थे किंतु उसके ऊपर तो गौरैया कर बैठी लेकिन घोसले के अंदर कभी नहीं गई।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment