Translate

Wednesday, March 25, 2020

मूल्य से अधिक गल्ला बेचने वाले व्यापारियों से जनता परेशान


फिरोजाबाद।। जैसा कि प्रधानमंत्री ने दूरदर्शीता व सतर्कता के तहत कोरोना वाइरस की रोकथाम के लिए 21 दिन का जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है । उनके इस आह्वान को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने का दायित्व हमारे ऊपर है । और हमें यह भी सुनिश्चित करना है कि इन 21 दिनों मे आम जनता को जरूरी खाघांन व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कोई भी कमी न हो और नाही कोई दुकानदार तयशुदा मूल्य से ज्यादा बेचे। यह सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है  इसके बावजूद थाना दक्षिण गल्ला मंडी में सनी सिंगापुर ऑयल कंपनी के नाम से गोपाल बंसल की दुकान है जो कि रिफाइंड तेल सूजी मैदा आटे का व्यापारी है उसके द्वारा आज आटे की बोरी को जिसमें 10 किलो आटा होता है  350 रुपये मूल्य पर बेचा जा रहा था जिसका प्रिंट मूल्य 260 रुपए छपा था और वो 240 रुपये में बिकता है अगर कोई व्यक्ति ज्यादा मूल्य लिए जाने को लेकर कुछ कह रहा था तो उसको सामान नहीं दिया जा रहा और धक्का मारकर बाहर निकाल दिया जाता है आटा अंदर रखा होने पर भी ग्राहकों से मना कर रहा था  इस मामले की शिकायत 112 पुलिस पर की तो पुलिस नहीं आई अधिकारियों के फोन नहीं उठे खाद्य विभाग से बी एस गुप्ता जी आए उनके सामने भी दुकानदार द्वारा 10 किलो वाले आटे के थेले को मुद्रक मूल्य से 40 रुपये ऊपर बेचा गया लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिसकी शिकायत माननीय सदर विधायक से भी की देखना है क्या इन जमाखोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: