Translate

Thursday, March 26, 2020

रेलकोच और रेल पहिया कारखाने के सामने खडे सैकडो वाहनो को हटाने की गुहार


लालगंल,रायबरेली।। आधुनिक रेलकोच और रेल पहिया कारखाने का सामान लेकर आने वाले ट्रक और उनके चालक परिचालक स्थानीय लोगो के लिये मुसीबत के सबब बन रहे है। रेलकोच के सामने निवास करने वाले लोग बुरी तरह भयभीत है। करीब एक सैकडा भारी वाहन रेलकोच परिसर मे खडे हुये है। वहीं होटल बन्द होने के चलते चालकों व अन्य स्टाफ के लिये भोजन पानी की भी समस्या उठ खडी हुयी है। रेलकोच और रेल पहिया कारखाना बन्द हो जाने के चलते सामान की अनलोडिंग नही हो पा रही है। स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन और एमसीएफ प्रशासन से इन भारी वाहनो को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है। वास्तव मे यह सभी वाहन दूर दराज के प्रदेशो से आये है,जिससे किसी भी प्रकार की समस्या खडी हो सकती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: