Translate

Monday, March 23, 2020

अब शोहदों के खिलाफ हर वक्त खड़ी होंगी बाहुबली सेना : विनीत मिश्रा


रायबरेली।। महिलाओ की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कठोर कानून बनाए गए है. सरकार के साथ समाज की भी बहन ,बेटियों  की सुरक्षा के प्रति  जिम्मेदारी होनी चाहिए. इसी क्रम में समाज सेवी व बाहुबली सेना के जिला अध्यक्ष विनीत मिश्रा ने रायबरेली जनपद में एक मुहीम की शुरुआत की है .जिसके तहत बाहुबली संघटन द्वारा महिला हेल्प लाइन नंबर जारी किये है. विनीत मिश्रा ने बताया रायबरेली जिले में संघटन के लगभग दो सौ सदस्य है जो किसी भी बहन ,बेटी की सहायता के लिए चौबीस घंटे तैयार है. श्री मिश्र ने कहा की रायबरेली के किसी भी तहसील , ब्लाक क्षेत्र से किसी भी बहन ,बेटी को  मदद की आवश्यकता   होगी तो मैं और मेरे सहयोगी हर संभव मदद करेंगे और  इस बात का भी ध्यान रक्खा जाएगा की बिना किसी परेशानी के बहनो को हमारी सहायता प्राप्त हो. विनीत मिश्रा ने ये भी कहा की छोटी मोटी छेड़ खानिया जिन्हे हम नजर अंदाज कर देते है वो ही रोक थाम न होने पर बड़ी दुर्घटना का रूप ले लेती है. बहोत सी बहने किसी परेशानी में फसने के डर के कारण पुलिस की सहायता नहीं लेती है. मैं और मेरा संघटन एक भाई और पिता के रूप में इन बहन बेटियो की सहायता करने का कार्य करेगा. विनीत मिश्रा जो की एक पत्रकार भी है पहले भी समाज के लिए  किये सुकार्यो के लिए चर्चा में रहें हैं और बहन ,बेटियो की सुरक्षा के लिए जिस मुहीम की शुरुआत की है इनकी सभी जगह सराहना हो रही है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: