Translate

Sunday, March 8, 2020

5 वर्षीय मासूम गुड़िया को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा


कानपुर । आज चाइल्डलाइन कानपुर ने 5 वर्षीय मासूम गुड़िया को  अपने परिजनों से मिलाया उसके खोए हुए बच्चे को पाकर पिता गंगाराम वह माता रूपा की खुशी का ठिकाना न रहा मासूम बालिका गुड़िया पुत्री श्री गंगाराम जो कि ऑटो चालक है और उनकी बालिका उनके साथी जो कि खेलते खेलते वहां से निकल गई  जिससे वह रास्ता भटक गई और कानपुर सेंट्रल स्टेशन भटकने लगी जहां बालिका को अकेला देख थाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी कुणाल कुमार ने बालिका को उचित संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना दी सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन काउंसलर मंजुला तिवारी और कार्यकर्ता शिवकुमार वहां पहुंचे और बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लिया चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका के द्वारा बताए गए पते के अनुसार परिजनों का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खोज करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न मिलने पर बालिका को चाइल्ड लाइन कानपुर में संरक्षण दिया गया था क्योंकि बालिका स्टेशन का नाम बताने में असमर्थ थी बालिका गुड़िया उम्र लगभग 5 वर्ष पुत्र श्री गंगाराम निवासी अनवरगंज स्टेशन की है जो कि अपने माता-पिता के साथ अनवरगंज स्टेशन पर रहती है और पिता के साथ बड़े चौराहे पर आई थी जहां उसकी लापरवाही के कारण पिता से बिछड़ गई जिससे वह सड़क पर अकेले रह गई और लावारिस हालत में पुलिस को मिली बालिका की खोज करते करते बालिका के पिता थाना कोतवाली गए जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि बालिका चाइल्डलाइन कार्यालय में है जिसके पश्चात बालिका के पिता चाइल्डलाइन कार्यालय आए यहां समस्त आवश्यक का की कार्रवाई के बाद बालिका को उनके पिता गंगाराम माता रूपा के सुपुर्द  कर दिया। चाइल्डलाइन कानपुर के सामान्य प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उनको परिजनों से दूर रहना पड़ता है उसी प्रकार का मामला आज चाइल्ड लाइन कानपुर के प्रकाश में आया जहां पिता गंगाराम की लापरवाही के कारण आज उसकी बालिका उससे बिछड़ गई और अंततः चाइल्ड लाइन कानपुर को बालिका को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी खोई हुई बालिका को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना रहा और उन्होंने चाइल्ड लाइन कानपुर का आभार व्यक्त किया।   

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: