Translate

Monday, March 2, 2020

कोतवाल अरुण कुमार सिंह आज कोतवाली परिसर में 44 चौकीदारों को गांव में गश्त करने व रात्रि में चौकसी बरतने के लिए निशुल्क टॉर्च वितरित किया


महराजगंज,रायबरेली।। सर्वप्रथम कोतवाली पुलिस की सहायता व सूचना देने वाले तथा कोतवाली पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र में अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने में कोतवाली पुलिस का सहयोग देकर सच्चे समाज हितेषी रूप में ख्याति अर्जित कर चुके क्षेत्र के चौकीदार हम सबके लिए दिन रात की परवाह किए बगैर एक अहम रोल अदा करते हैं। जिसके तहत क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना संभव हो जाता है और क्षेत्र में अमन चैन कायम रहता है। यह उद्गार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के 44 चौकीदारों को टॉर्च वितरित करने के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब होते हुए थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह व्यक्त कर रहे थे। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली  प्रभारी अरुण कुमार सिंह की निर्भीकता व निष्ठावान कार्य प्रणाली के चलते आज क्षेत्र के लोगों द्वारा चारों ओर सराहना हो रही है, तो वही कोतवाली में तैनात सभी एसआई व बीट सिपाहियों को अपने अपने दायित्वों के प्रति  सचेत रहने के लिए हमेशा कोतवाल अरुण कुमार सिंह प्रेरित करते है। जिसके चलते महराजगंज क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगा है। विदित हो कि, कोतवाल अरुण कुमार सिंह आज कोतवाली परिसर में 44 चौकीदारों को गांव में गश्त करने व रात्रि में चौकसी बरतने के लिए निशुल्क टॉर्च वितरित किया।  टॉर्च पाने के उपरांत चौकीदारों के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। इस मौके पर एसआई श्याम चंद यादव, पंकज राज शरद, एस आई विकास कुमार, एसआई विभाकर शुक्ला, एसआई जमुना प्रशाद तिवारी,  नरेंद्र सिंह सहित कोतवाली का स्टॉप उपस्थित रहा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: