डीह, रायबरेली।। कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार ने 21 दिनों के लिये पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया ताकि कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाया जा सके वहीं रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल लगातार जनता से घर में रहने की अपील कर रहे हैं उसके बाबजूद लोग बेवजह घर से बाहर आकर पुलिस को कार्यवाही करने पर मजबूर कर रहे हैं, पुलिस लगातार मुनादी कर रही है.थानाध्यक्ष जे पी यादव ने बताया कि डीह क्षेत्र में पुलिस भ्रमणशील है और मुनादी कर लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है. पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों के जीवन की रक्षा कर रही है. कोरोना के खात्मे के लिए लोग घरों में रहें और बेवजह घर से न निकलें बहुत ही आवश्यक कार्य हो तो घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति फालतू बाहर घूमता मिलेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कि जाएगी ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment