Translate

Friday, March 6, 2020

कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानों की सुविधा के लिए फसल क्षति होने पर सूचना देने हेतु टोल फ्री नंबर 1800 120 90 90 90 जारी


शाहजहाँपुर।। दिनांक 5 मार्च एवं दिनांक 6 मार्च 2020 को जनपद में भारी वर्षा के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण करने के उपरांत  कृषि विभाग के समस्त कार्मिकों यथा तकनीकी सहायक ,सहायक विकास अधिकारी ,कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ ,एटीएम, बीटीएम की टीम बनाकर जनपद में क्षेत्र पंचायत वार सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानों की सुविधा के लिए फसल क्षति होने पर सूचना देने हेतु टोल फ्री नंबर 1800 120 90 90 90 जारी किया गया है टोल फ्री नंबर पर किसान भाई 72 घंटे के अंदर सूचना दे सकते है तथा जनपद में बीमा करने हेतु अधिकृत कंपनी यूनिवर्सल सोमपो  द्वारा 1800200  5142 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है ।बीमा कंपनी के  टोल फ्री नंबर पर के अतिरिक्त किसान भाई जिला कृषि अधिकारी कार्यालय ,उप कृषि निदेशक कार्यालय अपने तहसील के उपजिलाधिकारी गण के कार्यालय में मोबाइल नंबर सहित प्रार्थना पत्र भी दे सकते हैं ।फसल क्षति के आकलन के उपरांत निर्धारित जिन कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा कराया गया है उन्हें बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित क्लेम दिया जाएगा । फसल क्षति के अंतिम आंकड़े प्राप्त होने के उपरांत कृषक के हित में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: