रायबरेली।। उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के आदेश के क्रम में विद्युत वितरण खण्ड सलोन में 16 मार्च 2020 को प्रातः 10ः00 बजे स्थायी विद्युत लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड सलोन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम एम0के0 अहिरवार ने विद्युत उभोक्ताओं को विद्युत लोक अदालत की जानकारी देते हुए बताया है कि विद्युत उभोक्ता अधिक/गलत बिलिंग, मीटर सम्बन्धी शिकायते, विद्युत दर (टैरिफ) का गलत प्रयोग, भार/मांग में कमी/वृद्धि में देरी, अनुपालन मानदण्डों का उल्लघंन, विद्युत प्रदाय संयोजन (कनेक्शन) विच्छेदन तथा पुनसंयोजन, नये कनेक्शन देने में देरी, जमा धनराशि के ब्याज का भुगतान में देरी, विद्युत प्रदाय में व्यवधान/रूकावट आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment