कन्नौज।। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हसेरन ब्लॉक में चोरों का हौसला बुलंद है चोर चोरी करने से बिल्कुल नहीं घबराते पुलिस का कोई डर कोई भाई नजर नहीं आता आपको बता दें एक के बाद एक तीन चोरियां लगातार हो गई है और पुलिस को भनक तक नहीं है हसेरन कस्बा के मेन चौराहे पर अभिषेक राजपूत निवासी पट्टी की भोले टेलीकॉम के नाम से एक मोबाइल की शॉप है जो कि बीती रात चोरों द्वारा ताला काट कर लगभग 400000 रुपये के मोबाइल और नदी पार कर दी गई ऐसा ही एक बार पहले भी हो चुका है जो कि सर्वप्रथम विश्व हरि की दुकान से खोखा तोड़कर हजारों का सामान व नकदी पार कर दी गई और बीआरसी हसेरन प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई क्या क्षेत्र में ऐसे ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा क्या पुलिस कुछ करेगी या नहीं यह थी
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment