रायबरेली ।। थाना सलोन क्षेत्र में बोलेरो सवार बदमाशो ने एक ट्रक को ही लूट लिया। बताते चले 07 मार्च को महेश कुमार यादव पुत्र शीतला यादव निवासी अयोध्या ने अज्ञात बोलेरो सवार अभियुक्तो के खिलाफ ट्रक को लूट जाने की तहरीर दी।जिसमे तत्काल कार्यवाही करते हुए सलोन पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा बोलेरो सवार पाच लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तो की पास से लूट का ट्रक व अवैध असलहा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में से निशार अहमद ने बताया कि मैं अपने सथियो का सरगना हूँ। 6 मार्च को हम लोग नारायण ढाबा पहुंचे वहा ट्रक चालक व खलासी को लघुशन्का करते वक्त बोलेरो में बिठा लिया और चार लोग ट्रक लेकर फरार हो गए।आज हम फिर से ट्रक लूटने के इरादे से निकले थे की सलोन थाना क्षेत्र के सम्राट होटल के पास से पुलिस द्वारा पकडे गए।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment