मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह छावनी परिषद निकट जी0एफ0कालेज मैदान में आयोजित मेला एवं प्रदर्शनी के तृतीय दिन 14 सितम्बर को मेला के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री भारत सरकार श्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती जी एवं मा0 राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।मा0 राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी ने कहा कि निचले पायदान पर बैठे हुए लोगों के उत्थान के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का कृत संकल्प है कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का सपना है कि गरीबों का उत्थान करने के लिए कथक प्रयास करेंगे जिससे उनको अपने जीवन के साथ ही अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकें। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज को एकात्मक बनाये और अपने देश का विकास हो, उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रयासों को साकार करने हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने सपने को साकार करने हेतु समाज के गरीबों को ऊपर उठाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को सुचारू किया है। जिससे योजनाओं के माध्यम से उन व्यक्तियों को लाभ दिया जा सके और उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। मेला एवं प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जिसमें खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा सेवा संस्थान सन्त पुष्प, कृषि रक्षा विभाग, इफ्को फर्टीलाइजर, उपनिदेशक कृषि प्रसार, कृषि उत्पादन, मण्डी समिति, जिला बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश तथा खादी ग्रामो उद्योग, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम, बजाज हिन्दुस्तान, सुगर लिमिटेड, गन्ना विकास विभाग, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, जिला उद्यान एवं खादी प्रसंस्करण विभाग, जिला सूचना विभाग के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी एवं उनके जीवन से जुड़े तथा योजनाओं से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर, कलेण्डर, पुस्तक, फोल्डर आदि का वितरण किया गया। वन एवं वन्य जीव विभाग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, आर्य समाज पाठशाला इंटर कालेज, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद एवं रसद विभाग, आधार सेवा केन्द्र, बाल विकास परियोजना शाहजहाँपुर, परियोजना निदेशक नेडा, आदर्श कल्याण विकलांग, ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, राष्ट्रीय श्रम नियंत्रण कार्यक्रम, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जिला मत्स्य विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन योजना, शारदा नहर, नलकूप विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, परिवहन विभाग आदि विभागों के लगे स्टालों को मा0 मंत्री राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण भारत सरकार श्रीमती कृष्णाराज जी ने भ्रमण कर जायजा लेते हुए विभागों की जानकारी प्राप्त की।सांस्कृतिक कार्यक्रम तबला-तरंग पंडित ललित महाराज बनारस धराना, संतूर व सितार की संगत सारंज जी बनारस तथा झांसी कृत्थक नृत्य सुश्री ममता टण्डन एवं साथी कलाकार, शास्त्रीय गायन ठुमरी दादरा, कजरी, श्रीमती सुचरिता जी, कव्वाली साबरी ब्रदर्स मुम्बई आदि के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मा0 मंत्रीजी ने राजपूत ग्रुप कैन्ट शाहजहाँपुर को 25 हजार रुपये का चेक एवं प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण-पत्र एवं सिलाई मशीन लाभार्थियों को वितरित किये। मेले के अन्त में जिलाधिकारी ने मेले में आये हुए अतिथियों, सांसद, मंत्रीगण, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष भाजपा, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, कलाकारों आदि को मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कलाकारों एवं आये हुए आगन्तुकों एवं अधिकारीगण/कर्मचारीगण आदि को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment