Translate

Friday, September 15, 2017

पल्स पोलियो अभियान 17 सिम्बर को

पल्स पोलियो अभियान 17 सिम्बर को

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पल्स पोलियो अभियान 17 सिम्बर को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्तर विभागीय सहयोग एवं आपसी समन्वय कर ग्राम वार प्रत्येक लाभार्थी को अपडेट कर सूचीबद्ध कर लिया जाये। कार्यक्रम से पूर्व माइक्रो प्लान एवं प्रशिक्षण कर अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जाये। चिकित्सा अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर प्रतिदिन मानीट्रिंग कर सर्पोटिंग सुपर वीजन करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में आये किसी प्रकार के प्रतिरोध करने पर प्रशासन का सहयोग प्राप्त करें। कार्यक्रम में जवाबदेही वैक्सीनेटर को ही लगाया जाये। नवजात शिशु की ट्रैकिंग तथा हाईरिस्क क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जाये। छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत प्रतिरक्षण करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0पी0 रावत ने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि कोल्ड चैन पर विशेष ध्यान रखें तथा वैक्सीन प्रत्येक दशा में 8 बजे तक क्षेत्र में पहुंच जाना चाहिए।इस  असवर पर डा0 लक्ष्मण सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, डा0 संजय अग्रवाल, डा0 बी0के0 मिश्रा, डा0 नरेश पाल, डा0 पी0के0 वर्मा, डी0पी0आर0ओ0 धमेन्द्र कुमार, यूनिसेफ हुदा जहरा,  कोर से रंजन श्रीवास्तव, डा0 अनिल गुप्ता सहित समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बी0पी0एम0 बी0सी0पी0एम0, सी0डी0पी0ओ0 एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments: