Translate

Saturday, September 23, 2017

पांच लोगों की तहरीर पर, फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग पर मुकदमा दर्ज

पांच लोगों की तहरीर पर, फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग पर मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद।।जनपद से करोड़ों रुपये लेकर फरार हवाला क्वीन उर्फ ड्राफ्ट वाली भाभी नाम से मशहूर मंजू गर्ग की घेराबंदी तेज हो गई है। उत्तर थाना पुलिस ने पांच लोगों की तहरीर पर मंजू और उसके पति प्रदीप गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।करीब दो दशक से हवाला का कारोबार करने वाली मंजू ने पहले ड्राफ्ट कैश करने का काम शुरू किया था, फिर वह कारोबारियों में भरोसा जमा लोकप्रिय होती गई। पति प्रदीप गर्ग ने शहर के बड़े कारोबारियों के साथ फैक्ट्रियों में साझेदारी शुरू की और रीयल एस्टेट में निवेश किया। हाल ही में रहना रोड पर कृष्णा हाइट्स बनाई। शहर के कई कारोबारियों से फ्लैट व प्लॉट बुकिंग की और उधार रकम ली थी। तमाम कारोबारियों से करोड़ों रुपये लेकर 15 दिन पहले फरार हवाला क्वीन के परिवार सहित भागने की चर्चा शहर में फैली, तो उनसे जुड़े कारोबारियों के होश उड़ गए। ओम विला निवासी नीता गुप्ता पत्नी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की, जिसमें कहा कि 17 जुलाई को कृष्णा हाइट्स रहना रोड में फ्लैट नंबर 101 खरीदने को उनसे मंजू और प्रदीप ने दस लाख रुपये दो चेक के जरिए लिए थे। बाद में न तो फ्लैट ही दिया और न रकम वापस की। दबाव बनाया, तो जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सोमपाल सैनी का कहना है कि नीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्य तहरीरों को भी इसी में शामिल किया गया है। आरोपी दंपती की तलाश की जा रही है। इनकी भी रिपोर्ट दर्ज: गणेश नगर निवासी रोहित अग्रवाल ने तहरीर में कहा है कि मंजू व प्रदीप गर्ग ने उनसे 1.20 करोड़ रुपये उधार लिए थे। 15 सितंबर को रुपये मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी। आलोक अग्रवाल के हवाला क्वीन व उसके पति पर 30 लाख रुपये का कर्ज है। विभव नगर के सुरेश कुमार सिंह के 21.30 लाख और जलेसर रोड के राजेंद्र अग्रवाल की भी बड़ी रकम है। उन्होंने रकम का खुलासा नहीं किया है।सहमे हैं भाभी के शिकार: मंजू और प्रदीप के फरार होने से शहर के करीब सौ करोड़ रुपये डूबे हैं। फिलहाल पांच पीड़ित ही सामने आए हैं। बाकी असमंजस में हैं। उन्हें भय सता रहा है कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद पैसा मिलना और मुश्किल हो जाएगा। वे इंतजार में हैं कि सीधे दोनों तक पहुंचें और अपनी रकम हासिल करें।तलाश में घूम रहे लोग: सूत्रों की मानें तो गर्ग दंपती की तलाश में कई लोग घूम रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पुलिस से पहले वे उनके पास पहुंच जाएं और अपनी रकम के एवज में जमीन और फ्लैट लिखवा लें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: