नगर विधायक दवाब डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते - नगर आयुक्त
फ़िरोज़ाबाद ।।नगर आयुक्त और नगर विधायक के मध्य छिड़े विवाद पर नगर आयुक्त कमलेश कुमार द्वारा विधायक मनीष असीजा पर आरोप लगाया गया कि नगर विधायक दवाव डालकर 62 लाख का सड़क निर्माण का टेंडर प्रस्ताव सिर्फ दो फेक्ट्रियो को लाभ पहुँचाने के लिए पास कराना चाहते थे। उपरोक्त मामले के जबाब में पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने कहा जनप्रतिनिधि का काम समस्याओं को बताने का है। कार्य कराना न कराना अधिकारी के विवेक पर निर्भर है। जब वह चेयरमैन रहे तब कभी आरोप नहीं लगे। दूसरा आरोप कि विधायक के एक करीबी पर ही जल निगम के 80 प्रतिशत ठेके बताए जाते हैं। जवाव में बोले ऐसा कुछ है तो जांच कराई जा रही है जो दोषी होगा सामने आएगा। तीसरा आरोप शिकोहाबाद में कांच फैक्टरी के अंदर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में विधायक के करीबी का नाम चर्चाओं में है।जवाव में मामले को टालते नजर आए। नगर विधायक ने पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और तीन मजदूरों की मौत के मामले पर कोई प्रतिक्रिया क्यो नही की। जवाव में कहा कि शिकोहाबाद उनकी विधान सभा नही। लेकिन नगर में विस्फोट के बाद शिकोहाबाद फैक्ट्री। द्वारा निर्मित पटाखा बरामद होने के प्रश्न पर जांच की बात कहते हुए बात को खत्म कर दिया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment